महागठबंधन के कार्यकर्ताओ ने लाठीचार्ज के खिलाफ निकाला प्रतिरोध मार्च

Spread the love

मुजफ्फरपुर (संवाददाता) : बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को जूरन छपरा स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय से समाहरणालय परिसर तक महागठबंधन के नेताओं ने युवा राजद के जिलाध्यक्ष नितेश यादव के अगुवाई में प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।

इस प्रतिरोध मार्च में राजद के अलावे वीआईपी,कांग्रेस,वामदल, सीपीआईएम,सीपीआई के युवा छात्र संगठन के सदस्य शामिल रहे । वहीं प्रतिरोध मार्च में शामिल महागठबंधन के नेताओं ने बीपीएससी परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग सरकार से की ।

प्रतिरोध मार्च में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,प्रधान महासचिव सुधीर यादव, एनएसयूआई के राजाबाबू,हैदर निजामी,राजा,भाकपा माले नेता सूरज कुमार,युवा कांग्रेस के मोहित राज सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई ।

Please follow and like us: