अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

Spread the love

मुजफ्फरपुर : जिला के अहियापुर थाना इलाके के झपहां रेलवे ओवरब्रिज के निकट एक बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया । उसे जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने निकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है । जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी ।

ठोकर लगने के युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया । हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हों गया ।

घायल युवक की पहचान सीतामढ़ी जिलांतर्गत महिंदवारा गांव निवासी रमेश कुमार उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में की गई है । वह अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक से अपने घर लौट रहा था , तभी हादसे का शिकार हो गया । घायल रमेश का आरोप है कि अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया ।

Please follow and like us: