खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,{ स्थानीय संवाददाता ~ नरेंद्र कुमार राय } पश्चिम चंपारण [ बेतिया] : जिला अंतर्गत एक गाँव की युवती ने शादी तय होने के बाद हजारो सपने संजोए अपने हाँथ पीले होने के दिन का इंतजार कर रही थी | लेकिन इसी बीच होनेवाले पति से फोन पर हुए विवाद के बाद शादी से इंकार किए जाने से आहत हुई युवती ने फंदे से लटककर इहलीला समाप्त कर ली | परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई जब कमरे में युवती का शव लटका हुआ दिखाई पडा| देखते ही देखते घर में चीख ~ पुकार मच गई | जानकारी के बाद मौके पर पहुंची इलाके की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है |
जानकारी के मुताबिक बेतिया जिलान्तर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र के दुधियावा गाँव से युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर सामने आई है | मृतका की पहचान दुधियावा गाँव निवासी विधा प्रसाद की 21 वर्षीया पुत्री अमीषा कुमारी के रूप में की गई है | मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है |परिजनों का आरोप है कि युवती की शादी शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज निवासी जनक प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार उर्फ़ छोटू के साथ तय हुई थी | उसके बाद 13 मई को दोनों की इंगेजमेंट हुई थी |
वही इंगेजमेंट के बाद दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी | अगले वर्ष 07 मई 2025 को शादी की तिथि तय थी | इसी बीचे बीते बुधवार को युवती ने ऑनलाइन कुछ सामान मंगवाई जिससे मंगेतर नितीश उर्फ़ छोटू नाराज हो गया | इसी बात को लेकर युवती और मंगेतर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई और मंगेतर ने शादी से इंकार कर दिया | वही जिस लडके से शादी तय हुई थी उसके पिता ने जनक प्रसाद ने शुक्रवार को फोन कर शादी से इंकार कर दिया |
वही लड़का के पिता जनक प्रसाद ने लड़की के पिता विधा प्रसाद को दूरभाष के जरिए कहा कि दहेज़ में दिए गए पैसे आकर ले जाइए | मेरा लड़का आपकी लड़की से शादी नहीं करना चाहता है| जिससे आहत होकर अमीषा ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली | वही इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी [सदर 02] विवेक दीप ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है| इस मामले को लेकर परिजनों के बयान के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएँगे , उसके मुताबिक अग्रेतर की सभी आवश्यक कार्रवाई पुलिस सुनिश्चित करेगी |