पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ , करीब 30 नक्सलियों के ढेर होने की है खबर – बढ़ सकता है आंकडा

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है | पुलिस ने नारायणपुर – दंतेवाडा सीमा से सटे जगहों पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का अगाज किया है | इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर सामने आई है | प्रारम्भिक तौर पर मिल रही जानकारी के मुताबिक अब तक 30 नक्सलियों के ढेर होने की बात सूत्रों के हवाले से बतायी गई है | हलाकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है |

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है | नारायणपुर और दंतेवाडा की सीमा से सटे अबूझमाड़ में इलाके में जारी इस अभियान में दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की पुलिस टीम संयुक्त कार्रवाई में जुटी है | वही मुठभेड़ के साथ ही इलाके में जवानो के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी जारी है |

सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलिस ने करीब तीस नक्सलियों को मार गिराया है | वही मौके से पुलिस ने AK47, SLR सहित अन्य हथियार को बरामद करते हुए जप्त करने में कामयाबी हांसिल की है | बताया जा रहा है कि नारायणपुर इलाके के पुलिस कप्तान लगातार पुलिस जवानो के सम्पर्क में है तथा इस अभियान पर पैनी नजर रख रहे है |

यहाँ बताते चले कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शानदार सफलता हांसिल की है | नतीजन प्रदेश के उच्चाधिकारियों से लेकर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी.सुन्दरराज भी समूचे अभियान पर पैनी नजर रखे हुए है | समाचार लिखे जाने तक पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है | इस बीच पुलिस महानिरीक्षक ने 28 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है |

Please follow and like us: