मुजफ्फरपुर (बिहार) : भारतीय जनता पार्टी की नेत्री विनीता विजय शनिवार को जिले के कांटी स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंची अर्चना की । इस दौरान लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । इस दौरान उन्होंने लोजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की ।

दरअसल 21 जनवरी को भाजपा नेत्री विनीता विजय लोजपा (रामविलास) का दामन थमेगी और उम्मीद है कि उसके बाद वैशाली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करेगी ।
इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि वैशाली लोकसभा सीट लोजपा की परंपरागत सीट रही है और हमने यहां से दो – दो बार प्रतिनधि बनाकर संसद में भेजा है लेकिन पिछली बार जिस प्रतिनिधि को सांसद चुना वह गद्दार निकल गई ।

आगे श्री शाही ने कहा कि मुजफ्फरपुर के लोग स्व. रघुनाथ पांडेय द्वारा किए गए कर्तव्यों के ऋणी रहे है । उन्होंने जो समाजहित में कार्य किया वह कभी भुलाया नही जा सकता लेकिन अब वक्त आ गया कि मुज़फ्फरपुर के लोग स्व. रघुनाथ पांडेय के ऋण को चुकता करने का ,इसलिए विनीता विजय को अपार समर्थन के साथ अगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधि चुनकर संसद भेजने का कार्य करेंगे ।

मौके पर अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि 21 जनवरी को विनीता विजय पार्टी में शामिल होंगी और इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे । हम कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे ।