पश्चिम चंपारण: रामनगर प्रमुख व उपप्रमुख के कार्यशैली से नाराज पंसस ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव,16 पंसस के शिष्टमंडल ने कार्यपालक पदाधिकारी को कराया आवेदन पत्र की प्रतिलिपि हस्तगत

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, नरेंद्र कुमार रायपश्चिम चंपारण : बिहार के बेतिया जिलान्तर्गत रामनगर प्रखंड की राजनीति सियासत एक बार फिर से गरमा गई है । यहाँ के प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया है ।

kebnews24

इस संबंध में 16 पंचायत समिति सदस्यों का एक शिष्टमंडल कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त बैठा से मुलाकात कर प्रखंड प्रमुख को संबोधित आवेदन पत्र की प्रतिलिपि अग्रेतर व आवश्यक कार्रवाई के लिए हस्तगत कराया है ।

वही प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन और उपप्रमुख जेशा खातून की कार्यशैली से नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तगत कराए आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाए है ।

जानकारी के मुताबिक रामनगर प्रखंड के 16 पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का व्यवहार पंचायत समिति सदस्यों के साथ सौम्य नही है । साथ ही साथ प्रमुख व उपप्रमुख द्वारा अपने शक्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है । वही विकास निधि का दुरुपयोग करने तथा पंचायत समिति सदस्यों के साथ अकुशल व्यवहार एवं विकास कार्य नही के बराबर करने ,ससमय बैठक का आयोजन नही करने तथा भयभीत करने का आरोप लगाया है ।

अविश्वास प्रस्ताव लगाने वालों में पंचायत समिति सदस्य अर्चना वर्मा,तबस्सुम आरा,विनोद महतो,गेंदलाल राम,शिव कुमारी देवी,संतोष बैठा,मनोज महतो,मखन राम, संजू देवी,कांति देवी सुनीता देवी, सरस्वती देवी,ममता देवी, पूनम कुमारी देवी, गणेश कुमार महतो सहित मोहम्मद शमशाद शामिल थे ।

यहां बताते चले कि कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव से सम्बंधित आवेदन पत्र की प्रति सौपने के बाद सभी पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख व उपप्रमुख के कार्यालय प्रकोष्ठ में आवेदन की मुख्य प्रति हस्तगत कराने पहुंचे थे लेकिन प्रमुख व उपप्रमुख अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मौजूद नही थी ।

परिणामस्वरूप मौजूद परिचारी को प्रति हस्तगत कराते हुए निबंधित डाक से उनके आवसीय पते पर प्रति भेज दी गई है ।
इस मामले को लेकर रामनगर प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रगुप्त बैठा ने बातचीत के क्रम में प्रमुख व उपप्रमुख के खिलाफ 16 पंचायत समिति सदस्यों के शिष्टमंडल द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने से सम्बंधित बातों को स्वीकार किया है ।

Please follow and like us: