दिल्ली : मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुके और देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ.मनोहर सिंह गिल का निधन , 86 वर्ष के उम्र में ली आखरी सांस

Spread the love

दिल्ली : देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के सरकार में खेल मंत्री रह चुके डॉक्टर मनोहर सिंह गिल का आज रविवार को निधन हो गया । तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां पर उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस लिया । उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दिल्ली में होगा ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त रहे डॉक्टर गिल के निधन पर सीईसी राजीव कुमार, आयुक्त अनुपचन्द्र पांडेय अरुण गोयल ने आयोग के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है ।

यहां बताते चले कि डॉक्टर मनोहर सिंह गिल दिसंबर 1996 से जून 2001 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे । डॉक्टर गिल चर्चित सीईसी टीएन शेषन के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का कमान संभाले थे । 1998 और 1999 में 12 वी और 13 वी लोकसभा आम चुनाव डॉक्टर गिल के सीईसी रहते हुए आयोजित किए थे । उक्त दोनो ही चुनाव में उन्होंने महती भूमिकाओं का निर्वहन किया था ।

Please follow and like us: