प्रो.अरुण कुमार,पटना (बिहार) : स्नातक स्तरीय महाविद्यालयों का शैक्षिक सत्र 2024-2027 के लिए संबंद्धन प्राप्त करने हेतु आवेदन करने तथा संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों को आन लाइन डाटा अपलोड करने की तिथि आगामी 30 नवम्बर तक विस्तारित की गई है। उक्त जानकारी उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने दी है।

इस बाबत निदेशालय से जारी पत्र में कहा गया है कि पहले संबद्धता हेतु आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर तक तथा डाटा अपलोड करने हेतु 30 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया था।फिर उक्त तिथि का बिस्तार क्रमशः 30 अक्टूबर एवं 15 नवम्बर तक के लिए किया गया।

पत्र में कहा गया है कि तिथि विस्तार की उठ रही मांग की बावत अब संबंद्धन प्राप्त करने तथा डाटा अपलोड करने की तिथि आगामी 30 नवम्बर तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

विज्ञापन
