पश्चिम चंपारण (बिहार ) : बिहार सरकार के अधीन समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास परियोजना पश्चिम चंपारण जिलान्तर्गत चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले को लेकर शनिवार को करीब 8 : 00 बजे हमारी टीम ग्राम पंचायत राज रानीपुर रामपुरवा के नयाटोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 126 पर पहुंची तो वहां का नजारा हैरान परेशान करनेवाला था। आंगनबाड़ी केंद्र तो खुला था मगर सेविका व सहायिका लापता थी । करीब 09 :00 बजे सहायिका 01 बच्चा को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश करती है । सहायिका से सेविका के सम्बंध में पूछे जाने पर बताती है कि मैडम थोड़ी देर में आएंगी।