बिहार के पश्चिमी चंपारण से एक चौकानेवाला वाक्या सामने आया है । यहां के आंगनबाड़ी सेंटर में कार्यरत एक सहायिका की उम्र को लेकर स्थानीय लोगो मे चर्चाएं व्याप्त है । स्थानीय लोगो की बातों पर गौर करे तो समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित आंगनबाड़ी सेंटर में सहायिका बहाली के समय बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है ।
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हैरान परेशान करनेवाला यह गंभीर मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिलान्तर्गत रामनगर प्रखंड क्षेत्र के गुदगुदी पंचायत के वार्ड संख्या 01 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या – 153 में कार्यरत सहायिका शीला देवी इनदिनों अपने कारनामे को लेकर सुर्खियां बटोर रही है ।
दरअसल आंगनबाड़ी सहायिका शीला देवी की जन्मतिथि 07 मई 1973 है जबकि उसकी बड़ी पुत्री की जन्मतिथि 01 जनवरी 1978 है । समूचे मामले में हैरान परेशान करनेवाली बात यह है कि वर्ष 1973 में जन्मी शीला देवी 05 वर्ष की उम्र में बच्ची को जन्म दे चुकी है । सहायिका व उसकी पुत्री के आधार कार्ड के अवलोकन के पश्चात यह मामला प्रकाश में आया है ।
