पोखर में डूबने से युवक की मौत के बाद परिजनों में मची चीख पुकार

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुजफ्फरपुर : शहर के ब्रह्मपुरा स्थित पोखर में सोमवार की देर रात एक युवक के डूबने की खबर सामने आने के बाद परिजनों की बेचैनी अचानक बढ़ गई. मोहल्ले के लोगो के साथ परिजन मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. स्थानीय लोगो से प्राप्त सुचना के आधार पर ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा स्थानीय लोगो की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया .

वही काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला गया . पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पुरी करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दी. वही मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राजा कुमार के रूप में की गई है. पुलिस के प्रारम्भिक जांच में युवक के पोखर में डूबने का कारण स्पष्ट नही हो सका है.

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगो कि माने तो डूबने से पूर्व राजा कुमार काफी देर तक पोखर किनारे बैठा हुआ था, कुछ देर बाद स्थानीय लोगो ने उसे पोखर में डूबता देख शोर मचाना शुरू किया . शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और बचाने की कोशिशे कि मगर उसे बचाया नहीं जा सका. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद उसका मृत शरीर पोखर की पानी से बाहर निकला गया . वही मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई.

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights