~राजकुमार के ठिकाना से एक देशी पिस्टल,दो ज़िंदा कारतूस , एक मैगजीन ,98 पुड़िया स्मैक, एक कार सहित दो मोबाइल और एक जीपीएस को एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस बल की टीम ने की जप्त , अग्रेतर की कार्रवाई प्रारम्भ .
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, पटना ; बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार निवासी स्व. रामचन्द्र साह का पुत्र और जिला पुलिस बल के वांछित अपराधियों की सूचि में शामिल अपराधकर्मी राजकुमार साह जिला के गायघाट थाना क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया . इस बाबत आज गुरुवार को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक राजकुमार के ठिकाना से एक देशी पिस्टल,दो ज़िंदा कारतूस , एक मैगजीन ,98 पुड़िया स्मैक, एक कार सहित दो मोबाइल और एक जीपीएस को एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस बल की टीम के द्वारा जप्त की गई है.हलाकि पुलिस मुख्यालय की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि गायघाट थाना क्षेत्र के किस स्थान पर कार्रवाई की गई है. वही इस गिरफ्तारी के बाद गायघाट थाना में एक मामला पंजीकृत किया गया है.
यहाँ बताते चले कि राजकुमार के विरुद्ध पूर्व से मुजफ्फरपुर और शिवहर जिला के विभिन्न थाना में संगीन और गंभीर आरोप में मामला पंजीकृत है. दोनों जिला के पुलिस को लम्बे समय से राजकुमार की तालाश थी लेकिन वह पुलिस से आँख मिचौली का खेल खेलकर फरार चल रहा था . इसी बीच बुधवार को गुप्तचर से प्राप्त सुचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल की टीम की संयुक्त कार्रवाई में राजकुमार हत्थे चढ़ गया.