• पूर्णिया विश्वविद्यालय में परीक्षा से वंचित छात्रों के लिए एक और तिथि देने की अपील, प्रो. सिंह ने दिया आश्वासन ।
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, संवाददाता ~ अररिया ( बिहार ) : आज मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया का एक शिष्टमंडल नगर सह मंत्री भोला राठौर के नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह से मुलाकात करने पहुंचा।
शिष्टमंडल ने प्रो. सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए छात्र हित में एक अहम मुद्दा उठाया। ज्ञापन में यह बताया गया कि सत्र 2022-25 के तृतीय खंड के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है, जबकि कई छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।
भोला राठौर ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि नई शिक्षा नीति लागू हो चुकी है, और यह सत्र (2022-25) इस नीति के लागू होने से पहले का अंतिम सत्र है। यदि इस सत्र के छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रहते हैं, तो यह उनके भविष्य और करियर के लिए एक गंभीर संकट उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने प्रो. सिंह से निवेदन किया कि छात्रों के हित में तृतीय खंड के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक और तिथि दी जाए।
प्रोफेसर एमपी सिंह ने शिष्टमंडल को पूरी तरह से आश्वस्त करते हुए कहा, “आप चिंता न करें, मैं इस मामले को माननीय कुलपति महोदय से बातचीत कर एक और तिथि देने के लिए अनुरोध करूंगा।” उन्होंने कहा, “छात्रों के हित में जो भी संभव कदम होगा, वह उठाया जाएगा।”
इस दौरान शिष्टमंडल में नगर सह मंत्री भोला राठौर के साथ संजीव कुमार, पवन कुमार, सुमित कुमार और राहुल कुमार भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि छात्रों के हित की रक्षा के लिए प्रशासन से उचित कदम उठाए जाएं।
