झारखण्ड : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग दिन प्रतिदिन तेज हो रही है । इस युद्ध मे अब तक 1600 से अधिक लोगो की मौत की खबर सामने आ चुकी है । इस बीच झारखंड की राजधानी रांची की एक बेटी इजरायल में फंसी हुई है। उसने वतन वापसी की गुहार अपने पिता से लगाई है ।
जानकारी के मुताबिक रांची जिले की बेटी विनीता घोष फिलवक्त इजरायल में फंसी हुई है ।
विनीता के पिता विश्वजीत घोष ने राज्यसभा सदस्य महुआ माजी से बेटी की वतन वापसी को लेकर गुहार लगाई है । वही राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने विश्वजीत घोष को आश्वासन दिया है कि इस आशय का पत्र उन्होंने दूतावास को मेल कर दिया है ।
बकौल विश्वजीत घोष बुधवार की सुबह बेटी से बात हुई है । वह भी अपने स्तर से वतन वापसी की कोशिश में जुटी है । विनीता अपने परिवार की इकलौती संतान है और वहां पर वह हॉस्टल में रह रही है । हॉस्टल के नीचे एक बंकर बना हुआ है । जैसे ही सायरन की आवाज सुनाई देती है उसके बाद सभी छात्र बंकर में चले जाते है । हलाकि उन्होंने वहां के सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बताया है लेकिन बेटी इस तरह के युद्ध मे पहली बार फंसी है तो चिंता होना भी लाजमी है ।
यहां बताते चले कि विनीता फरवरी 2022 में इजरायल गई थी । वहां पर स्थित तेलअवीव विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही है । वह इस वर्ष बीते 07 जुलाई को रांची आई थी और पुनः 10 अगस्त को इजरायल वापस चली गई थी ।