सीएम योगी के बुलडोजर नीति को भाजपा सांसद ने दिया तगड़ा झटका, बुलडोजर वाली राजनीति का मैं हमेशा विरोधी रहा हूँ : सांसद

Spread the love

उत्तर प्रदेश : सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर नीति का विरोध अपने ही पार्टी के एक सांसद ने किया है । सांसद बृजभूषण शरण सिंह का यह बयान देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर सामने आया है । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को बस्ती के दौरे पर थे । यहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि देवरिया में हुए नरसंहार को लेकर एक एक पक्ष के घर पर बुलडोजर चलाने की चर्चा जोरों पर है । प्रशासन ने वारदात में मारे गए प्रेमचंद यादव के घर की पैमाइश भी कराई है ।

आगे उन्होंने यह भी कहा कि हर घर कड़ी मशक्कत के बाद बनता है । मैं हमेशा से बुलडोजर वाली राजनीति का विरोधी रहा हूँ । घटना की सीबीआई जांच का कोई औचित्य नही है ये मामला बिलकुल खुलक्क़ हुआ है । प्रशासन की कार्यशैली को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पूरी घटना प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है और काफी दुःखद है ।

सांसद श्री सिंह यही नही रुके उन्होंने यह भी कहा कि दाखिल खारिज को लेकर जो लेट लतीफी का मामला चल रहा है इस वजह से विवाद बढ़ रहे है ताकि खारिज कराने में 2 – 4 वर्ष का समय लग जाए रहा है । वही लगातार उठ रहे सीबीआई जांच की मांग को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी लेकिन मुझे ऐसा नही लगता कि इसमें किसी जांच की आवश्यकता है ।

Please follow and like us: