डरने की जरूरत नहीं है, घटना की होगी न्यायिक जांच और दोषियों पर कार्रवाई के साथ निर्दोष को मिलेगा न्याय : सांसद

Spread the love

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, अररिया ( बिहार ) : भारतीय जनता पार्टी पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के बाद अररिया लौटते ही ताराबाड़ी थाना हाजत में हुए दोहरे आत्महत्या और उसके बाद हुए उपद्रव मामले के आठ दिन बाद शुक्रवार को ताराबाड़ी पहुंचकर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की ।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, घटना की न्यायिक जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई के साथ निर्दोष को न्याय मिलेगा। पार्टी द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के बाद अररिया लौटते ही ताराबाड़ी पहुंचकर मृतक मिट्ठू की पत्नी मुस्कान सहित उनके परिजनों से मुलाकात कर सभी से भयमुक्त व सौहार्दपूर्ण जीवन जीने का आग्रह किया ।

साथ ही वहां उपस्थित ग्रामीणों से बात करने के बाद जिला प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा। इसी क्रम में वे ताराबाड़ी में जिला भाजयुमो के अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य आकाश राज के परिजन से भी मिला। उनकी पत्नी ने पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई का दास्तान सांसद को सुनाई । मुस्कान सहित उनके परिजनों से मिलकर इस दुःख की धड़ी में सांसद ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया।

इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने कहा कि पार्टी के आदेश पर सांसद बिहार के अन्य लोकसभा क्षेत्र में पार्टी और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे थे। वे लौटते हीं पीड़ित परिजनों से मिले हैं।

Please follow and like us: