पुलिस के कब्जे से बालू गाड़ी को जबरन छुड़ाने की कोशिश व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो कथित बालू माफिया गिरफ्तार

Spread the love

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ)राजेश कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया को दी जानकारी ।

खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24 ~ संवाददाता ,जमुई (बिहार) : जिला के चिहरा थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना लाने के दौरान पुलिस से नोक झोंक करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के मामले में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 अप्रैल को संध्या गश्ती में थानाध्यक्ष कुंज बिहारी को बोंगी नदी से कुछ अवैध खनन माफिया के द्वारा बालू का अवैध खनन कर ट्रैक्टर पर लोड किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

सूचना मिलने पर स्थानीय थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु बोंगी नदी के पास सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर देखा तो चार से पांच व्यक्ति के द्वारा ट्रैक्टर पर बालू को लोड किया जा रहा था ।
इसी क्रम में पुलिस बल को देखते ही सभी व्यक्ति ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गए।

इसके बाद उक्त ट्रैक्टर को थानाध्यक्ष के द्वारा जप्त करते हुए थाना लायी जा रही थी तभी रास्ते में में कुछ ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर को रोक लिया गया तथा ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए जबरदस्ती कर पुलिसकर्मी के साथ नोंकझोंक किया गया । जिसके कारण करीबन 30 मिनट तक सरकारी कार्य में उन लोगों ने बाधा उत्पन्न कर दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अवैध खनन के आरोप में कथित दो बालू माफिया को गिरफ्तार किया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संतोष कुमार और उल्फत अंसारी के रूप में की गई है, जो चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर करने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि उल्फत अंसारी के खिलाफ पूर्व से चकाई थाना और बलवा भेलवाघाटी थाना में विस्फोटक पदार्थ , सीएलटी एक्ट मामले दर्ज प्राथमिकी में नामजद भी है। वही पुलिस से नोकझोंक एवं सरकारी कार्य मे बाधा उतपन्न करने में अन्य जो लोग भी है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights