राजपूत द्वार से बेला तक पीसीसी सड़क निर्माण का कार्यादेश जारी

Spread the love

मुजफ्फरपुर : नगर निगम क्षेत्र के खादी भंडार स्थित राजपूत द्वार से बेला तक की जर्जर सड़क के निर्माण का रस्ता साफ हो गया है । इस सड़क से वार्ड 48 और 49 में रहनेवाले लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही साथ अन्य राहगीरों को भी इसका लाभ मिल सकेगा ।

सोमवार को इस आशय का जानकारी देते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि राजपूत द्वार से बेला तक सड़क का पीसीसी निर्माण कराया जाएगा । साथ ही साथ नाला का भी निर्माण होगा । इस सड़क के निर्माण कार्य को लेकर नगर निगम ने आदेश जारी कर दिया है । आगे उन्होंने यह भी बताया कि यह सड़क वार्ड 48 और 49 के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

इसे बनाने का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा । गत माह निविदा निकाली गई थी और टेंडर फाइनल हो गया है । दोनों काम पर करीब 01करोड़ 18 लाख 74 हजार 661 रुपए की लागत आएगी । सड़क और नाला निर्माण से जुड़े कंपनी को कार्यादेश जारी कर दिया गया है ।

साथ ही साथ निर्माण कंपनी से जुड़े अधिकारियों को तय समय में इस कार्य को पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है । इस सड़क के निर्माण से करीब दस हजार की आबादी लाभांवित होगी । साथ ही साथ बरसात के दिनों में जलजमाव से मुक्ति भी मिलेगी ।

Please follow and like us: