जिला पदाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग के जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Spread the love

नालन्दा [ बिहार ] : आज गुरुवार को जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बिहार शरीफ स्थित समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत परिवहन विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञात हो कि बिहार सरकार के परिवहन मंत्रालय के निदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2026 तक) मनाया जाना है।

सड़क सुरक्षा माह 2026 तहत जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंडों ,पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर आमजन को प्रेरित किया जाएगा ।

कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंगः अपनी जान बचाएं!
कोहरे में दृश्यता कम होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

सुरक्षित ड्राइविंग टिप्सः
स्पीड कम रखें: धीरे चलें। कोहरे में तेज गति घातक हो सकती है।
दूरी बनाए रखें: आगे वाली गाड़ी से पर्याप्त दूरी रखें।
लो-बीम हेडलाइट्स का उपयोग करें।
हाई-बीम लाइट्स कोहरे में चकाचौंध पैदा करती है, इसलिए लो-बीम या फॉग लाइट्स ऑन रखें।

विज्ञापन

ध्यान केंद्रित रखें: मोबाइल और स्टीरियो बंद करें। खिड़की थोड़ी खोलकर ट्रैफिक की आवाज सुनें।

बहुत घना कोहरा हो तो रुकें: अगर दृश्यता बहुत कम हो, तो सुरक्षित जगह पर पार्क करें और हैजार्ड लाइट्स ऑन रखें।

जिले भर में यातायात नियमों का अनुपालन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रोत्साहित किया गया एवं *सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी क्लिक किया गया।

  • जिला परिवहन पदाधिकारी, द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन आप सभी को सड़क के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जा रहा है।
    उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। सड़क पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं मानवीय भूल (चालक की लापरवाही) के चलते होती है, जिसके लिए सावधानियाँ बरतने से हम इन दुर्घटनाओं को नियंत्रित कर सकते है एवं सड़क यात्रा को सुरक्षित एवं सुखद बना सकते है।
    उन्होंने कहा कि
    अपने वाहन को गति सीमा में चलाएं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाएं, बिना सीटबेल्ट लगाए चार पहिया वाहन नहीं चलाएं, वाहन चलाते समय सड़क संकेतों का पालन करें, सड़क पर पैदल चलने वाले बायें से चलें,अनावश्यक बाईक का हॉर्न न बजायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करें तथा सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करें।
    उन्होंने सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता-सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया।

उन्होंने जिलावासियों से अपील किया कि आईये, हमसब मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचायें ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।

Please follow and like us:
Verified by MonsterInsights