खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, गया (संवाददाता) : बिहार के गया जिले में एथलेटिक संघ के तत्वाधान आयोजित 34 बी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में 127 अंक लाकर नवादा जिला बिहार का विजेता बन गया ।
यहां के चाकन्द में आज रविवार को क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । वही इस प्रतियोगिता में बिहार के 38 जिलो से 556 बालक वर्ग में 339 बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लिया था ।
गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार एथलेटिक संघ के सचिव लियाकत अली खान उपस्थित थे ।
प्रतियोगिता कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता संजू साहू,डा मनीष मिश्रा, सुभाष कुमार चंद्रवंशी मुखिया बारा पंचायत इस सलाउद्दीन एस नियाजउद्दीन, मोती करीमी , एमडी जावेद अख्तर, डब्लू मुखिया, रंजेश मुखिया, मोहन प्रसाद सिंह चाकन थाना अध्यक्ष एवं सम्मानित अतिथि उपस्थित थे ।
यहां बताते चले कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा की जाएगी । राष्ट्रीय क्रॉस एंटी प्रतियोगिता 15 जनवरी को बोधगया जिले में प्रस्तावित है।