दरभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे दो हजार पंचायत सरकार भवन का 11अक्तूबर को शिलान्यास

Spread the love

बिहार के दरभंगा जिला मुख्यालय स्थित एन.आई. सी से जिले के उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई । बैठक में जिले में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अधिनस्थ पदाधिकारियों के साथ इलाके के विभिन्न पंचायतों में प्रतावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु चिन्हित जमीन के सीमांकन के संबंध में समीक्षा की गई ।

बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त प्रतिभा रानी ने मौजूद सभी अंचल पदाधिकारी से कहा कि जिले में 72 पंचायत सरकार भवन विभिन्न अंचल के विभिन्न पंचायतों में प्रस्तावित है । वही प्रत्येक पंचायत सरकार भवन के लिए न्यूनतम 180 फीट गुणा 128 फीट जमीन की आवश्यकता है तथा एक पंचायत सरकार भवन करीब 03 करोड़ 08 लाख रुपए से निर्माण होना है ।

आगे यह भी बताया गया कि दरभंगा जिले के 58 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है । वही 11अक्तूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथो बिहार के दो हजार पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया जाएगा ।

बैठक में दरभंगा एनआईसी में जन संपर्क विभाग के उपनिदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता,जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे ।

Please follow and like us: