नवादा : यहाँ के जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत सोलर पैनल स्थापना की प्रगति, सब्सिडी वितरण, कार्य निष्पादन तथा आ रही बाधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

कार्यपालक अभियंता (विद्युत) द्वारा बताया गया कि बिहार के प्रत्येक जिले में एक गांव को मॉडल सोलर विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चयनित गांव की जनसंख्या 5,000 से अधिक होनी चाहिए, जहां अधिकतम पक्के मकान हों, सौर रूफटॉप स्थापित करने की पर्याप्त संभावनाएं हों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में जिला स्तरीय समिति द्वारा गांव का चयन किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मॉडल सोलर विलेज की स्थापना से समाज में सौर ऊर्जा के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ेंगे।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए तथा लाभ वास्तविक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ, किफायती एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना है।
जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि योजना से संबंधित जानकारी लाभार्थियों तक प्रभावी रूप से पहुंचाई जाए। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

आज की बैठक में उप विकास आयुक्त, नवादा; कार्यपालक अभियंता (विद्युत); सहायक परियोजना अभियंता, ब्रेडा; नगर परिषद अध्यक्ष, नवादा; वारिसलीगंज एवं हिसुआ; नगर पंचायत रजौली के प्रतिनिधि तथा संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
