मुम्बई : वैश्विक महामारी के दौड़ में महाराष्ट्र के अमरावती अस्पताल के एक लैब टेक्निशियन का शर्मनाक करतूत सामने आया है । लैब टेक्नीशियन द्वारा चौबीस वर्षीया एक युवती का कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्ट से सैपल लिया जिसकी शिकायत युवती ने बडनेरा पुलिस से की है ।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर कर लिया है। आरोपी लैब टेक्नीशियन का नाम अल्पेश अशोक देशमुख बताया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती एक सर्विस स्टोर में काम करती है तथा वहां का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, ऐसे में ऐहतियात बरतते हुए 28 जुलाई को बाकी सभी कर्मचारियों का टेस्ट सरकारी लैब में कराया गया था ।
उक्त लैब के टेक्नीशियन ने मौके का फयदा उठाते हुए युवती के साथ शर्मनाक कृत्य किया । यहां बताते चले कि सरकार और अधिकारियों के तमाम प्रयासों के वावजूद बावजूद देश में कोरोना संक्रमण का मामला फिलहाल थमता नजर नही आ रहा है । कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं ।
अबतक देश में कोरोना केस की संख्या 15 लाख के पार पहुंच चुका हैं, इसमें एक्टिव केसों की संख्या करीब पांच लाख 28 हजार 242 है । वही महाराष्ट्र राज्य कोराना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कोरोना के केसों की संख्या चार लाख के करीब है, इसमें एक लाख 46 हजार एक्टिव मामले हैं ।