रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव में दूल्हे की जमकर की पिटाई और उसके भाई को उतारा मौत के घाट
बिहार : राज्य के पश्चिम चंपारण से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है । यहां बगहा पुलिस जिला के अधीन रामनगर थाना क्षेत्र में एक सनकी मिजाज आशिक ने अपनी मासूका की शादी तय होने से इस कदर खफा हुआ कि उसने न सिर्फ दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी बल्कि उसके भाई को भी मौत के घाट उतार दिया ।
वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । परिजनों में चीख पुकार मच गया । वही जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
जानकारी के मुताबिक मामला बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव का है । यहां के मध्य़ विद्यालय परिसर मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई । मृतक के परिजनों ने मृतक के बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है । विदित हो कि युवती के कथित प्रेमी ने प्रेमिका की शादी तय होने पर न सिर्फ दूल्हे के साथ मारपीट की थी बल्कि प्रेम प्रसंग की जानकारी देते हुए शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी । जिसके बाद शादी से दूल्हे ने साफ साफ इंकार कर दिया था ।

वही कथित प्रेमी के इस कुकृत्य के बाद नाराज प्रेमिका ने प्रेमी के साथ रहने से इंकार कर दी थी । बाद में प्रेमिका के भाई की शिकायत पर पंचायत बुलाई गई थी जिसमें आरोपी प्रेमी पर 08 हजार रुपए का समाजिक अर्थदंड लगाया गया था । समाज के बीच हुई इस पंचायत से नाराज होकर कथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी । वारदात की सूचना स्थानीय लोगो ने रामनगर थाना की पुलिस को दी ।
वही वारदात की जानकारी मिलते ही रामनगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है । परिजनों की तहरीर पर पुलिस एक मामला कायम करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
वही इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद रामनगर के अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अर्जुन राम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की । मीडिया से बात करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन राम ने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रेतर की कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।