खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24, पटना : बिहार की सियासत में सत्ताशीन नेताओं के बयानों का दौड़ फिलहाल थमता नही दिख रहा है । जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार के करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष रहे उपेंद्र कुशवाहा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के किसी भी पद पर नही है ।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के क्रम में ही यह भी कहा है कि इस समय जनता दल यू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कोई नहीं है । हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मेरा निर्वाचन हुआ है और मैं अपना कामकाज देख रहा हूं,पर उपेन्द्र कुशवाहा का किसी भी पद पर चयन नहीं हुआ है । इसलिए वे अभी पार्टी के किसी भी पद पर नहीं हैं ।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान के मुताबिक जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से उपेंद्र कुशवाहा की छुट्टी हो गई है ।
विदित हो कि जदयू में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी के क्रियाकलापो के बहाने सीएम नीतीश कुमार और सत्ताशीन सहयोगी पार्टी राजद को लेकर मीडिया में तरह तरह का बयान दे रहे थे । कई बार सीएम नीतीश कुमार उनके बयानों पर सफाई देने से परहेज भी करते रहे लेकिन हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने भी मीडिया के हवाले से कुशवाहा को दो टूक कह चुके थे और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बयान दिया है ।