मुजफ्फरपुर (बिहार ) : जिले में कई नक्सली वारदातों को अंजाम देने का आरोपी करीब 07 वर्षो से लगातार पुलिस से आंख मिचौली खेलकर फरार चल रहा था । वर्ष 2015 में उसके विरुद्ध यूपीए एक्ट के तहत मुकदमा कायम है । इस मामले में आरोपी नामजद अभियुक्त है । इसी बीच स्पेशल टास्क फोर्स ने नक्सल वारदात को अंजाम देने के आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई और धर दबोचा ।
एसटीएफ के टीम की इस कार्रवाई से जिला पुलिस बल को राहत मिली है । कई नक्सली कांड में संलिप्त इस आरोपी से पुलिस के वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर रहे है । वही इसके निशानदेही पर कई और नक्सलियों के एसटीएफ के रडार पर होने के संकेत मिले है ।

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी स्व.सीताराम राय के पुत्र मुकेश राम के रूप की गई है । इसके विरुद्ध मीनापुर थाना कांड संख्या – 104/15 ,मोतीपुर थाना कांड संख्या – 07/15, मोतीपुर थाना कांड संख्या – 519/19 अंकित है । हलाकि इस मामले की अधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है । पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारी इस मामले की आधिकारिक रूप से जानकारी दे सकते है ।