दस दिनों से लापता उमाशकर का शव पत्नी और उसके प्रेमी की निशानदेही और दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्र से बरमाद !
बोकारो ( झारखंड ) : मानवता को शर्मसार करने वाली यह लोमहर्षक घटना स्टील सिटी के नाम से प्रसिद्द शहर बोकारो से सामने आई है । यहां पर पति और पत्नी के बीच बनते बिगड़ते रिश्ते की कहानी के बीच हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । इसी के साथ पुलिस ने दस दिनों से लापता उमाशंकर के कहानी का पटाक्षेप करने में कामयाबी हांसिल की है ।
जानकारी के मुताबिक घटित घटना जारीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गांव की है । यहां के निवासी गांव उमाशंकर राय 22 जनवरी से घर से लापता था । उसके लापता होने के बाद उसके भाई रंजीत राय ने 25 जनवरी को थाना में तहरीर देकर पुलिस कार्रवाई की मांग की थी ।
पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना में एक मामला कायम कर मामले की तफ्तीश शुरू की । पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जा रही तफ्तीश के क्रम में यह बाते सामने आई की लापता उमाशंकर राय की पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । अनुसंधान के क्रम में ही पुलिस ने लापता उमाशंकर की पत्नी और और उसके कथित प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों पुलिस के समक्ष टूट गया और पुलिस को दिए स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध कबूल कर लिया ।
दोनों द्वारा अपराध कबूलने के पश्चात दोनों की निशानदेही पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने दस दिनों से लापता उमाशंकर का शव उसकी पत्नी के कथित आशिक राहुल के घर के निकट से कब्र खोदकर बरमाद की है । वही शव बरामद किए जाने के बाद कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दी है ।
प्रेम प्रसंग में उमा शंकर की हत्या की गई है ,पत्नी व उसके प्रमी की निशानदाही पर दंडाधिकारी नरेश रजक की उपस्थिति कब्र से शव बरामद किया है ,मामले में सीता व राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया : ललन रविदास , जारीडीह थाना – बोकारो