Breaking News : सुबह सुबह धाय धाय की आवाज बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है । यहां पर अज्ञात अपराधियो ने सरेराह एक शिक्षक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोगो व राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई । इसी बीच घटना की जानकारी इलाके की पुलिस को मिली तो हरकत में आई पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल शख्स को इलाज के लिए शहर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाई है ।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुशहरी थाना क्षेत्र के नरौली गांव स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर पर सुबह सुबह अज्ञात अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है । इस गोलीबारी की वारदात में कोचिंग संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे घायलवस्था में आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के ही माधोपुर गांव निवासी अभिषेक त्रिवेदी के रूप में की गई है । बताया गया है कि बाइक सवार अपराधियो ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा,टीचर को कई गोलियां लगी है ।

इलाके की सुरक्षा को लेकर सवाल ?
इस घटना को लेकर आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित है । आसपास के लोगो का कहना है कि सुबह में धाय धाय की आवाज सुनी गई । उसके बाद जिधर से गोलीबारी की आवाज सुनी गई लोग उधर दौड़े तो पता चला कि साइंस जोन कोचिंग सेंटर में गोलीबारी हुई है । कई राउंड गोली चलने की वजह से वे लोग कुछ समय के लिए भी दहशत में आ गए । स्थानीय लोगो ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए है ।

मुशहरी थाना के कोतवाल का फोन कॉल रिसीव करने से इंकार
इधर गोलीबारी की घटना सामने आने व स्थानीय लोगो से प्राप्त प्रारम्भिक जानकारी के बाद मुशहरी थाना के थानेदार नरेंद्र कुमार से संपर्क स्थापित करने के लिए उनके दूरभाष पर सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन कॉल रिसीव करने के बजाए काट दिया है । कोतवाल द्वारा फोन कॉल रिसीव नही करने के वजह से फिलहाल उनका पक्ष नही जाना जा सका है ।