बिहार : जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद सह लोक जन शक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इनदिनों अजमेर शरीफ के दौड़े पर है । वहां उर्स के मौके पर पहुंचे चिराग पासवान जे दरगाह पर चादरपोशी की ।

चिराग पासवान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारत सरकार के पूर्व मंत्री और अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को याद किया । सांसद ने लिखा है ” पापा हर वर्ष अमन चैन की शांति के लिए उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाते आए है। अब जब पापा नहीं है तो उनकी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मेरी ओर से इस वर्ष चादर चढ़ाई जाएगी।”

साथ ही साथ चिराग ने उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी की तस्वीरें भी शेयर किया है । सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर किए जाने के बाद चिराग के फ़ॉलोअर्स ने लगातार बधाई व शुभकामनाएं दे रहे है ।