मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आदिगोपालपुर पंचायत के चकअबदुल रहमान गांव में रविवार को भोज खाने के दौरान दो पक्षो के बीच मारपीट हो गई । मारपीट के क्रम में एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगो को जख्मी कर दिया । घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगो ने इलाके के पुलिस को सूचना दी और एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है । स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदिगोपालपुर पंचायत के चकअबदुल रहमान गांव निवासी दीपक पासवान के घर बर्थ डे पार्टी के मौके पर भोज का आयोजन किया गया था । भोज खाने पहुंचे लोग आपस मे भीड़ गए । बर्थ डे पार्टी के जश्न के बीच चीख – पुकार मच गई ।

एक पक्ष की रिंकू देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके देवर घुटुक पासवान भोज खाने गया था। इसको लेकर उसके दरवाजे पर चढ़कर मनीष कुमार, बबलू पासवान, लालदेव पासवान समेत अन्य लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि मनीष ने तलवार से हमला कर दिया जिससे बचाने पहुंची उसकी सास फुल कुमारी देवी घायल हो गई। इतनी ही नहीं उसने नादी तोड़ दिया और तलवार चलाकर मवेशी को भी घायल कर दिया।

वही दूसरे पक्ष के मनीष ने बताया कि घुटुक पासवान, मिठू पासवान, सागर पासवान समेत अन्य लोगों ने दीपक पासवान के यहां भोज खाने के सवाल पर मारपीट की है । इस बाबत बोचहां थाना के कोतवाल अरविंद प्रसाद ने बातचीत के क्रम स्वीकार किया कि दोनों पक्षो ने पुलिस से मामले की शिकायत की है । जांचोपरांत अग्रेतर की कार्रवाई की जा रही है ।