मुजफ्फरपुर : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है । यहां पर उत्पाद विभाग के एक सिपाही को मौत की नींद सुलाने ( हत्या ) के मामले के नामजद आरोपी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है । सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बूढ़ी गंडक नदी के किनारे सकरा व मुशहरी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर दबिश डालने पहुंची थी । इसी बीच छापेमारी टीम और स्थानीय शराब माफियाओं के बीच भिड़ंत हो गई ।
दोनों तरफ से हुई इस भिड़ंत में उत्पाद विभाग का एक सिपाही बूढ़ी गंडक नदी की पानी मे डूब गया । जहां पर उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई । सिपाही की मौत के बाद विभाग के किसी अधिकारी ने सीधे तौर पर यह स्वीकार नही किया किया कि स्थानीय शराब माफियाओं से भिड़ंत की वजह से सिपाही दीपक की जान चली गई । विभागीय अधिकारी यह दलील देते नजर आए कि नाव से पैर फिसलने की वजह से सिपाही नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई ।
हलाकि स्थानीय सूत्र शुरू से ही सिपाही की हुई मौत को हत्या करार दे रहे थे लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही की गई थी । लेकिन अब एक बार फिर इस बात को बल मिलने लगा है कि सिपाही की हत्या शराब माफियाओं के द्वारा की गई थी । क्योंकि उक्त मामले में दर्ज प्राथमिकी का नामजद आरोपी मुशहरी थाना में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।
फिलहाल इस आत्मसमर्पण की खबर सूत्रों के हवाले आई है । सूत्रों का दावा है कि आरोपी बादल से मुशहरी थाना की पुलिस पूछताछ कर रही । वही वरीय पुलिस पदाधिकारी के पूछताछ करने के बाद मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट किया जा सकता है ।