बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि बेली रोड स्थित फ्लाईओवर पर एक स्कूल वाहन और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई । इस दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया । आसपास के लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई ।

वही स्थानीय लोगो ने दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी । वही जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई इलाके की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल शख्स को इलाज के वास्ते अस्पताल में भर्ती करवाई है ।

इस दुर्घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया । गनीमत रही है कि स्कूल वैन में बच्चे नहीं थे अन्यथा कई अन्य जानें भी जा सकती थी ।

स्कूल बस के चालक के मुताबिक विपरीत दिशा से आ रही पिकप वैन डिवाइडर क्रॉस कर सीधे उनके बस से टक्कड़ा गई । इसमें पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई है ।