बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और इस कानून का पालन सख्ती से हो इसके न सिर्फ उत्पाद विभाग की टीम बल्कि जिला पुलिस बल और मद्द निषेध विभाग की टीम लगातार प्रयत्नशील है । इसी बीच बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है । जानकारी के मुताबिक बीती रात उत्पाद विभाग की एक टीम सकरा थाना क्षेत्र के दरधा गांव में शराब माफियाओं के ठिकाने पर दबिश डालने पहुंची थी । उत्पाद टीम के आने की भनक लगते ही सुनियोजित तरीके से शराब माफियाओं ने छापेमारी के लिए पहुंची टीम को खदेड़ दिया और खदेड़ते खदेड़ते मुशहरी थाना क्षेत्र में गंडक किनारे पहुंचा दिया । ग्रामीणों और उत्पाद टीम के बीच हुई धड़ापकडी में सिपाही के डूबने की खबर है । शराब माफियाओं के समर्थन में आसपास के ग्रामीणों की भूमिका भी सहयोगात्मक बताई गई है ।
बाद में शराब माफियाओं के हत्थे उत्पाद विभाग का सिपाही चढ़ गया और उसे पानी मे डुबोकर मौत का घाट उतार दिया गया । यह खबर जैसे फैली की इलाके की पुलिस और जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे । रात में ही शव को बाहर निकाला गया ।
सकरा थाना के दरधा गांव के निकट मुशहरी थाना इलाके के सलहा ढाब में घटित इस घटना के बाद इलाके में तरह तरह कि चर्चाएं व्याप्त है । कई शराब माफियाओं ने अपना ठिकाना बदल लिया है ।
यहां बताते चले कि शराब धंधेबाजो द्वारा पुलिस टीम पर हमले की बात कोई नई नही है । इससे पहले भी इलाके के पिलखी गांव में उत्पाद विभाग और इलाके की पुलिस के साथ शराब माफियाओं के बीच संघर्ष हो चुका है ।
स्थानीय सूत्रों कि माने तो सकरा थाना क्षेत्र के दरधा बांध किनारे रहनेवाले सहनी जाति के लोगो द्वारा लंबे समय चुल्हाई शराब बनाने का सिलसिला जारी है । सम्भवतः इसी जानकारी के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम रेड करने पहुंची थी । सूत्रों के हवाले आई इस खबर की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है । पुलिस पदाधिकारियों के बयान की प्रतीक्षा जारी है ।