पुलिस को चकमा देकर मौके से धंधेबाज फरार !
बिहार के मुजफ्फरपुर में थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित शराब के खिलाफ कार्रवाई की है । पुलिस की कार्रवाई में एक घर के पीछे रखा हुआ एक कार्टून शराब बरामदगी हुई है । जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कुढनी थाना की पुलिस टीम ने इलाके के बलौर गटोली गांव निवासी रघुवीर सिंह के घर छापेमारी की । इस छापेमारी में पुलिस ने एक कार्टून शराब बरामद की है ।

स्थानीय सूत्रों की माने तो बलौर गटोली गांव निवासी रघुवीर सिंह का बेटा निवास कुमार लंबे समय से प्रतिबंधित शराब की बिक्री कर रहा था । इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाज निवास अपने ठिकानों पर शराब का भंडारण किया है ।

सूचना के बाद एक्टिव हुई कुढनी थाना की पुलिस टीम बलौर गटोली गांव में निवास के घर दबिश डाली तथा घर के बगल में रखे एक कार्टून शराब बरामद करने में सफलता हांसिल की। वही स्थानीय सूत्रों की माने तो निवास के अन्य ठिकानों पर पुलिस नही पहुंच सकी ,जिस वजह से एक ही कार्टून शराब बरामद हो सका ।

धंधेबाज निवास के यहां से प्रतिबंधित 01 कार्टून शराब की बरामदगी व जप्ती के मामले को लेकर कुढनी थाना के कोतवाल ने स्वीकार किया है । हलाकि पुलिस पहुंचने की भनक मिलते ही मौके से धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहा ।