स्थानीय पंचायतवासियों व जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत मुरौल प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज हरसिंहपुर लौतन के मुखिया लक्ष्मीकांत पंत का निधन शुक्रवार को हो गया । वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे । उनके निधन के बाद में पंचायत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । जानकारी के बाद प्रखंड प्रमुख मनोज राय सहित कई समाजिक कार्यकर्ता परिजनों को सांत्वना देने मुखिया के घर पहुंचे ।
शनिवार को हुआ दाह संस्कार
स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सुबह करीब 08 : 30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। हलाकि मुखिया के भाई के नही होने के कारण शुक्रवार को शव का दाह संस्कार नही किया गया था । शनिवार को उनके भाई मुंबई से जब घर पहुंचे उसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया ।

प्राइवेट टीचर के रूप समाज मे बनाए पहचान
विदित हो कि दिवंगत मुखिया लक्ष्मीकांत पंत का जीवन काफी संघर्षमय रहा । वह सबसे पहले आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और बाद में ढोली बाजार में लोटस पब्लिक स्कूल (निजी विद्यालय ) संचालित कर समाज मे अपनी खास बनाई । इसी बीच राजनीति शौक को पूरा करने के लिए काफी समय तक लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल रहे और समय दर समय पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर भाग्य अजमाते रहे ।
कई बार चुनाव में हार के बाद मिली जीत
लंबे समय तक समय दर समय चुनाव हार के वावजूद उनका मनोबल कभी कमजोर नही पड़ा और वह लगातार अपना भाग्य चुनाव मैदान में आजमाते रहे । इसी बीच तत्कालीन मुखिया सचिदानन्द सुमन के कारनामे से ऊब चुकी जनता ने बीते पंचायत चुनाव में अपना मत देकर इन्हें मुखिया पद पर बिठाया । हलाकि पद संभालने के कुछ दिनों बाद से ही वह बीमार हो गया और शुक्रवार को उनकी इहलीला समाप्त हो गई ।
मुखिया के निधन पर जताया दुःख
इधर मुखिया के निधन की खबर मिलने के बाद इटहां रसुलनगर पंचायत के मुखिया देव कुमार सिंह, बखरी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकिशोर ठाकुर , मुरौल के प्रखंड प्रमुख मनोज राय, जदयू नेता सह समाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार भगत , राजद नेता सह समाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया राजीव ठाकुर,ढोली बाजार निवासी शिवलाल पासवान उर्फ नेताजी सहित ढोली बाजार निवासी सह दुकानदार संजय साह अन्य लोगो ने गहरा दुःख जताया है ।

हमने एक मृदुभाषी और
संघर्षशील मित्र खो दिया
! ग्राम पंचायत राज
हरसिंहपुर लौतन के
मुखिया लक्ष्मीकांत पंत
जी के निधन से मर्माहत
हूँ । अचानक इस कदर
आपका जाना दिल को
झकझोर दिया ,निःशब्द हूँ
। ईश्वर हुतात्मा को शांति
व परिजनों को धैर्य व
साहस प्रदान करे ।।
आर.के.छोटन,संपादक – खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24