खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24 , बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा । भनक लगते ही परिजनों ने ग्रामीणों के साथ प्रेमी को न सिर्फ पकड़ लिया बल्कि तालिबानी फरमान जारी करते हुए बिजली के पोल में बांधकर खूब कुटाई – पिटाई भी की । इस दौरान सोशल मीडिया पर युवक के पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया । वीडियो वायरल होने के बाद सूचना मिलते ही सक्रिय हुई इलाके की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गई ।
जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का रहनेवाला एक युवक का मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के युवती से प्रेम – प्रसंग चल रहा था । दोनों एक दूसरे से चोरी – चोरी , चुपके – चुपके मुलाकात करते थे । इस बात की भनक युवती के परिजनों को लग गई । वही शुक्रवार को प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा तभी परिजनों के साथ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और नाराज भीड़ ने युवक को बिजली के खम्भे में बांधकर जमकर कुटाई – पिटाई कतिब। इसी बीच जानकारी के बाद गायघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और काफी मशक्कत के बाद युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और थाना ले गए ।

इस संबंध में स्थानीय कोतवाल अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का है । दरभंगा जिले के सिहंवाड़ा थाना इलाके के एक गांव का रहनेवाला 22 वर्षीय युवक का गायघाट थाना क्षेत्र के एक गांव के युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दोनों एक दूसरे से फोन पर खूब बात करते थे और छुप – छुप कर मिला करते थे । इसी दौरान शुक्रवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था । तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी ।