उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कैबिनेट मंत्रियों को दिया न्योता
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज 24,बिहार : बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर चूडा दही के भोज आयोजित करने का सिलसिला लंबे समय से जारी है । समय दर समय इस भोज के आयोजनकर्ता बदलते रहे है लेकिन परम्परा अब भी जारी है ।
फिलहाल इस परंपरा का निर्वहन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव कर रहे है । इससे पहले तेजस्वी के पिता और बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भीअपने शासनकाल में आवासीय परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा दही के भोज का आयोजन करते रहे है । तब उनके आवसीय परिसर में खासलोगो सहित आमलोगों की अच्छी खासी भीड़ भी जुटती थी ।

एक मामले में उन्हें जेल यात्रा पर जाना पड़ा । तब जेल यात्रा से पूर्व उन्होंने सत्ता की बागडोर अपनी पत्नी राबड़ी देवी के हाथों सौप दिया । उनके जेल यात्रा के क्रम राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री बनी और उन्होंने भी इस तरह के आयोजन को जारी रखा ।
अब उनके छोटे पुत्र और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मकर संक्रांति का आयोजन कर रहे है ।

जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मकर संक्रांति के मौके पर चूड़ा दही के भोज का आयोजन करेंगे । इस भोज में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कैबिनेट के मंत्रियों को न्योता भेजा गया है ।
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार सहित के कैबिनेट के सभी मंत्री मकर संक्रांति के मौके पर लालू आवास पहुंचेंगे ।