खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज24, मुम्बई : हाल में ही टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद समूचे परिवार के लोग गम के साए में है । इसी बीच टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने गंभीर व संगीन आरोप लगाई है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा कि मां ने कहा है कि तुनिशा की मौत के लिए शीजान, उसकी मां और बहन जिम्मेदार है। उन्होंने आशंका जतायी है कि उनकी बेटी की इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। वनिता ने यह भी कहा है कि सरकार के अधीनस्थ पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी इस मामले की गहनता से छानबीन करेंगे तो असलियत सामने आ सकती है । साथ ही साथ आरोपितों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।
वनिता शर्मा ने शुक्रवार को अपनी बेटी का जिक्र करती हुई पत्रकारों को बताया कि उनकी बेटी मजबूत दिल की थी, वह कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती। जीशान की मां और बहन तुनिशा को जबरन दरगाह में ले जाते थे और उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तुनिशा को प्रताडि़त किया जा रहा था। यहां तक कि शीजान की मां ने तुनिशा को कुत्ते की देखभाल के लिए मजबूर किया। शीजान ने उनकी बेटी तुनिशा से शादी का वादा किया था, लेकिन इसके बाद भी उसका अन्य लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा था। एक बार तुनिशा ने शीजान के मोबाइल फोन पर अन्य लड़कियों के फोन चैट पढ़ लिए थे, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।

शर्मा ने कहा कि अगर शीजान का अन्य लड़कियों के साथ अफेयर चल रहा था तो उसने तुनिशा को क्यों फंसाया। जिस दिन तुनिशा ने आत्महत्या की, उस समय शीजान वहीं उपस्थित था और उसी ने तुनिशा को मौके से बाहर निकाला था। वनिता शर्मा ने कहा कि यह सब जिस तरीके से हुआ, उससे उन्हें लग रहा है कि तुनिशा ने आत्महत्या नहीं की ,बल्कि उसकी हत्या की गई है। इसकी जांच की जानी चाहिए।