खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,मुजफ्फरपुर (बिहार) : नगर निगम चुनाव को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है । शहर के विधायक व पूर्व मंत्री अपने अपने खेमे के प्रत्याशी को मेयर बनाने के लिए हरसंभव कोशिशें कर रहे है । हलाकि कोशिशें किसकी सफल हो पाएगी और किसे असफलता हांसिल होगी यह तो नगर निगम चुनाव परिणाम सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा । इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने अपनी सक्रिय राजनीति को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है ।

पूर्व मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि वह 70 वर्ष के हो चुके है ,इस शहर के लोगो ने भारी बहुमत से उन्हें विधायक बनाया तो वह मंत्री बने । इससे पहले शहर के लोगो ने ही एक बड़ा व्यवसायी बनाया ।
ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब विधानसभा का चुनाव नही लड़ेंगे । यह पूछे जाने पर की क्या वह संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने सीधे इस मुद्दे को भाजपा के पाले में डालते हुए कहा कि पार्टी जहां ले जाएगी जाएंगे लेकिन विधानसभा चुनाव नही लड़ेंगे ।

विदित हो कि बीते विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद श्री शर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे । यह नाराजगी तब सामने आई थी जब ब्राह्मण भूमिहार समाजिक फ्रंट का गठन किया गया था । यह संगठन भूमिहार – ब्राह्मण समाज के हितार्थ बनाया गया था लेकिन यहां बोचहां विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए उपचुनाव में संगठन ने बड़ा खेला कर दिया । संगठन के बड़े नेता पूर्व मंत्री ई. अजित कुमार और पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा कई मंचो से यह कहते नजर आए की जो हमे सम्मान देगा हम उसका साथ देंगे । बोचहां में भाजपा प्रत्याशी हार गई ।

बोचहां के बाद कुढनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हुई तो भाजपा के बड़े नेताओं को सुरेश शर्मा की यादे आने लगी । यहां से पूर्व विधायक केदार प्रसाद गुप्ता भाजपा प्रत्याशी बनाए गए । अंदर ही अंदर मान मनौवल का दौड़ चला और श्री शर्मा मान गए । कुढनी विधानसभा चुनाव में फ्रंट ने वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ को समर्थन देने का एलान कर दिया तो श्री शर्मा फ्रंट से अलग भाजपा के चुनाव प्रचार में लग गए । वही पूर्व मंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा के बाद यह अटकलें तेज हो गई है कि भाजपा उन्हें राज्यसभा भेजेगी या फिर संसदीय क्षेत्र का उम्मीदवार बनाएगी ।


👇 मेरी ऑनलाइन शॉप यहां देखें: 👇
LAXMI STORES
https://myshopprime.com/reseller3427643/xsiwgbi
👉100% क्वालिटी गारंटी 👌
👉100% संतुष्टि की गारंटी 😊
👉100% सभी रिटर्न पर १००% रिफंड गारंटी 😍
🚚 मुफ्त डिलीवरी, 💵 कैश ऑन डिलीवरी, 😊 आसान वापसी नीति
🆕 वॉलेट में अपने सभी ऑर्डर पर 100% कैशबैक प्राप्त करें
💸 सभी प्रीपेड ऑर्डर पर 5% की छूट का लाभ पाएं
आपके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए शुभकामनाएं 🙏😇
आपका दिन शुभ हो!
LAXMI STORES
https://myshopprime.com/reseller3427643/xsiwgbi