सिंगापुर के सभी डॉक्टरों व सहयोगियों को बीपीआई ने दिया साधुवाद ! रोहिणी पर देश वासियों को गर्व, बेटी का करें सम्मान : चेयरमैन ,बीपीआई
खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,खगड़िया (बिहार) : देश की जांबाज बिटिया रोहिणी आचार्या पर देश की जनता को गर्व हुआ। बेटी को अभिशाप मानने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है। बेटा बेटी में फर्क समझने वालों, अभी भी चेतो। रोहिणी को आदर्श मानते हुए बेटियों का सम्मान करो। बेटे की चाहत में भूलकर भी भ्रूण हत्याएं मत करो।

उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। आगे उन्होंने कहा रोहिणी बिटिया ने अपने पिता लालू यादव को किडनी दान कर पुण्य का काम किया। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया की तरफ से मैं रोहिणी बिटिया को सैल्यूट करता हूं और उन्हें दिल से आशीर्वाद देता हूं कि वो हमेशा स्वस्थ रहें और दीर्घायु बनें। रोहिणी द्वारा उठाए गए इस कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाय, वह काम ही होगी। सनद रहे, रोहिणी ने किडनी दान करने के पूर्व कही थी माता और पिता इस धरती पर भगवान हैं और सबों को उनकी सेवा करने का कर्तव्य निभाना चाहिए।

मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान हैं। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं। रोहिणी यह भी कही थी जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सब कुछ हैं। उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा। धरती पर भगवान मां-पिता होते हैं, इनकी पूजा सेवा हर बच्चों का फर्ज है। डॉ वर्मा ने सिंगापुर में सफल ऑपरेशन के लिए वहां के सभी डॉक्टरों एवं सहयोगियों को भी तमाम बिहार वासियों की तरफ से धन्यवाद दिया।