खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,बिहार : सूबे के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज कुशवाहा और भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता की बीच मतदान केंद्र संख्या 123 पर बीते कल देर शाम में तीखी नोकझोक हुई । दोनों ही प्रत्याशी काफी गुस्से में नजर आए । भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज कुशवाहा ने अपने समर्थकों से मतदान केन्द्र संख्या 123 पर बूथ कैपचरिंग की कोशिशें की है ।

इतना सुनते ही महागठबंधन प्रत्याशी श्री कुशवाहा आग बबूला हो गए और दोनों में तीखी नोकझोक शुरू हो गई । इसी बीच विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा भाजपा प्रत्याशी के आरोप को सही बताते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कह राजनीतिक हलचल तेज कर दिया । प्रत्याशी द्वय के बीच तानातानी की खबरों के बीच एक्टिव हुई प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में सफलता हांसिल की ।

यहां बताते चले कि कुशवाहा और गुप्ता के बीच तीखी नोकझोक का यह कोई पहला मामला नही है । इससे पहले भी दोनों के बेच कई दफा हंथापाई हो चुकी है । पूर्व मंत्री का विवादों से पुराना नाता रहा है ।
समूचे मामले में हैरान परेशान करनेवाली बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी के बीच हुई तीखी नोकझोक भले ही तीसरी आंखों में कैद हो गया । जिसमें महागठबंधन प्रत्याशी के द्वारा एनडीए प्रत्याशी को धमकाते हुए देखा और सुना जा सकता है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने समूचे मामले को खारिज कर दिया और कुछ भी नही होने की बाते कही है ।

वही इस मामले को लेकर एनडीए प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता और विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी नीलाभ कुमार ने समूचे मामले की शिकायत चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव आयोग से करने की बाते कही है ।