BHAGALPUR : बिहार में सत्ताशीन एनडीए गठबंधन के जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने ही नेतृत्व से खफा दिख रहे है । गुरुवार को विधायक श्री मंडल ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चार बार विधायक रहने के वावजूद मंत्रिमंडल में शामिल नही किए जाने का औचित्य समझ से पड़े है । वह इशारे में ही भाजपा पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा हमे पचती नही है बल्कि एनडीए में हम शामिल है ।
इस बाबत उन्होंने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि लगता है उनके बड़बोलेपन के कारण उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली, जबकि वे गंगोता समाज से आने वाले नेता हैं । और लगता है कि मुख्यमंत्री जात की राजनीति साधने को लेकर कम जानकार और पहली बार चुने गए विधायक को भी मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया है ।
अपने बिगड़े बोल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विधायक ने आज फिर से विवादित बयान देते हुए कहा कि भाजपा उन्हें पचती नहीं है, लेकिन एनडीए में है तो मजबूरी है । साथ ही गोपाल मंडल ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर खुद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर बात करने की बात कहा है ।