खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24 , नई दिल्ली : देश में वेबाक और निष्पक्ष पत्रकारिता को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एनडीटीवी के के पत्रकार ने बीते 30 नवम्बर को अपना त्याग पत्र सौपते हुए एनडीटीवी को अलविदा कह दिया । इससे पहले पत्रकार श्रीकुमार वेबाक अंदाज में सरकार से हमेशा तीखे सवाल करते नजर आ रहे थे । इसी बीच यह खबर सामने आई की श्रीकुमार ने मीडिया हाउस को अलविदा कह दिया है । हलाकि अभी तक श्रीकुमार ने इस बात को लेकर कोई बात सार्वजनिक नही की है कि उनका अगला पड़ाव कहाँ होगा ।
अपुष्ट सूत्रों से खबर मिल रही है कि वह अपने वेबाक अंदाज में अपनी पत्रकारिता जारी रखेंगे और अपनी पत्रकारिता से यूट्यूब पर धमाल मचाएंगे । हलाकि श्रीकुमार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नही की गई है लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े चंद लोगो ने रवीश को ट्रोल करना शुरू कर दिया है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने 30 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले चेयरपर्सन प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने एनडीटीवी बोर्ड से इस्तीफा दिया था। रवीश कुमार को लेकर कहा जा रहा है कि अब वो अपने यूट्यूब चैनल पर तहलका मचाएंगे। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने इस बात को लेकर रवीश कुमार की चुटकी ली है।

गीतकार ने बताया उत्पाती
गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने ट्विटर पर रवीश कुमार के इस्तीफे और काम को लेकर लिखा,”चैनल छूटा है, चाल-चलन नहीं। अब भाई साहब #YouTube पर उत्पात मचायेंगे।” मनोज के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने उन्हें सबसे ताकतवर पत्रकार बताया है।
शाम नाम के यूजर ने लिखा,”अरे शुक्ला ये बता पत्रकारिता से क्यों चिढ़ है तुम लोगों को? पत्रकार का धर्म है सरकार से सवाल करना।” मनीकांत नाम के यूजर ने लिखा,”दिन भर राष्ट्रभक्ति का ज्ञान देनेवाले शुक्लाजी को रवीश कुमार की स्वतंत्र पत्रकारिता से नफरत हो गई। राष्ट्र को गुलामी की तरफ ले जाती मीडिया इनके लिए इनका भगवान बन गई। तो यह मान कर चलें की दिन भर हिंदू मुस्लिम, भारत पाकिस्तान करना ही देशभक्ति है और जीडीपी पर बात करना मूर्खता है।”
अशोक पंडित ने यूं किया कटाक्ष
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने बरखा दत्त की फुटपाथ पर बैठकर पत्रकारिता करते हुए तस्वीर शेयर कर रवीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा,”सामने वाले फुटपाथ पर अब रवीश कुमार जी को बैठा हुआ पायेंगे।” इसपर एक यूजर ने लिखा,”कम से कम वो देश की सही स्थिति को बता देंगे।”
इनके अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रवीश कुमार के ऊपर बने मीम को शेयर करते हुए लिखा,”प्राइम टाइम टेलीविजन पत्रकारिता की प्यार भरी याद में।”
केआरके ने की रवीश कुमार की तारीफ
केआरके ने रवीश कुमार को सबसे अच्छा जर्नलिस्ट बताया है। उन्होंने लिखा,”मैंने भारत में 1980 से 2014 तक न्यूज चैनल का सबसे अच्छा समय देखा है। एनडीटीवी आखिरी चैनल था और रवीश कुमार आखिरी पत्रकार थे। लेकिन लोग अब भी कुछ विदेशी चैनल देख सकते हैं जैसे सीएनएम, बीबीसी आदि।”