खबर एक्सप्रेस बिहार न्यूज़24,बिहार : सूबे के मुजफ्फरपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा का बहुत बुरा हाल है । जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के वावजूद स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मियों की कार्यशैली में कोई सुधार नही हो रहा है । सरकार द्वारा दी गई सुविधा कुव्यवस्था की भेंट चढ़ जाती है और स्थानीय लोग इस दंश को झेलने के लिए मजबूर है ।

ताजा मामला कांटी प्रखंड के दामोदरपुर गांव से जुड़ा है । यहां पर आमलोगों के सेहत का ख्याल रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया और पदाधिकारी तथा कर्मियों की नियुक्ति भी की गई लेकिन हैरान परेशान करनेवाली बात यह है कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में तैनात एएनएम की दबंगई कहे या मनमानी ,यह लगातार अपने कर्तव्य स्थल से लापता हो जाती है ।

स्थानीय लोगो की माने तो केंद्र पर तैनात एएनएम नीलू कुमारी की पहुंच कई बड़े अधिकारियों तक है जिस वजह से कोई भी अधिकारी इनके विरुद्ध कार्रवाई करने से परहेज करते है । यही वजह है कि अक्सर वह स्वास्थ्य उपकेंद्र से गायब रहती है । एएनएम के गायब होने की कहानी यह नई नही है ,इससे पहले भी बीते 22 नवम्बर को वह ड्यूटी से गायब थी । उनके गायब होने की जानकारी मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन और उपविकास आयुक्त सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को भी दी गई थी लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नही आ सका ।

इधर आठ दिन बाद ही आज बुधवार को फिर एएनएम नीलू कुमारी अपनी ड्यूटी से गायब है । एएनएम के गायब रहने की जानकारी मिलने के बाद सम्बंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांटी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बातचीत के क्रम में स्पष्ट किया है कि उक्त एएनएम ने व्हाट्सएप के जरिए अचानक छुट्टी पर जाने की सूचना दी है । लेकिन छुट्टी स्वीकृत नही किया गया है । एएनएम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।