गोलीबारी में घायल युवक को ले जाया गया अस्पताल ,स्थिति गंभीर !
नगर थाना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर अपराधियो ने उठाया सवाल
बिहार के बेतिया शहर में बाइक सवार अपराधियो ने दुःसाहस का परिचय देते हुए कानून के रखवालो को खुली चुनौती दी है । बाइक सवार दो अपराधियो ने एक 22 वर्षीय युवक को सरेराह गोली मारकर जख्मी कर दिया और वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधकर्मी इमली चौक के तरफ फरार हो गया ।

घटना के बाद आसपास के लोगो मे भय व दहशत व्याप्त है । स्थानीय लोगो ने वारदात की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी है । स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुटी है ।

स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है ।अस्पताल में भर्ती युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्राधीन पीयूनी बाग निवासी भरत पटेल पुत्र कबीर उर्फ राजा कुमार के रूप में की गई है । वारदात को अपराधियो ने किस वजह से अंजाम दिया है यह फिलहाल साफ नही हों सका है । पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है और खुलासा भी होगा । लेकिन वारदात की इस कहानी ने शहर के सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है ?

शहर के बीचोबीच धाय धाय कर अपराधी मौके से फरार हो जा रहा है तो गांव और सड़कों पर लोग सुरक्षित है ?

फिलहाल समूचे घटना को लेकर नगर थाना की पुलिस किसी तरह का बयान देने से बच रही है । स्थानीय पुलिस पदाधिकारी का तर्क है मामले की तफ्तीश की जा रही है । तफ्तीश में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक अग्रेतर की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल वहां पर पदस्थापित जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी से संपर्क स्थापित नही हो सका । यदि पुलिस पदाधिकारियों की तरफ से कोई अधिकृत बयान सामने आता है तो हम उनके बयानो को भी पाठकों के बीच जरूर साझा करेंगे ।