BIHAR : जमुई शहर के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में बी- डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का छठा मैच शनिवार को जमुई क्रिकेट क्लब और जेडीसीसी के बीच खेला गया। इस दौरान जमुई क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया और जेडीसीसी कि टीम को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रण किया।
वहीं जेडीसीसी की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 8 विकेट खो कर 149 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई क्रिकेट क्लब की टीम 29 ओवर खेलकर 122 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार जेडीसीसी की टीम 27 रनों से जीत हासिल कर ली।

वहीं जेडीसीसी की ओर से सर्वाधिक शक्ति ने 35 और गोलू ने 26 रन बनाए। जबकि जमुई क्रिकेट क्लब की ओर से समीर और गणेश ने 31, 31 रनों का योगदान दिया।