जमुई: शहर के केकेएम कॉलेज में आयोजित जमुई प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला शनिवार को जमुई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जमुई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
और निर्धारित 15 ओवरों के मैच में 5 विकेट खो कर 120 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स जमुई की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम दौर में ही लड़खड़ा गई और 15 ओवरों में 8 विकेट खोकर 113 रनो पर ही सिमट गई। इस प्रकार जमुई इंडियंस की टीम ने जमुई प्रीमियर लीग के चौथे मैच में जीत दर्ज कर ली।
बता दें कि जमुई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक बिक्कू ने 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 42 बॉल में 69 रन बनाए। जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं एम्पायर की भूमिका बिक्की सिंह और बंटी कुमार ने निभाई। बता दें कि जमुई इंडियंस के मालिक भूदेव कुमार हैं जबकि रॉयल चैलेंजर्स के मालिक नीरज कुमार हैं।