अगर आप भी सड़क मार्ग से लंबा सफर करते हैं तो बिहार में एनएच का इस्तेमाल करना आपके लिए अब पहले से ज्यादा महंगा होगा बिहार में अब एनएच 57 पर टोल टैक्स बढ़ने वाला हं। मुजफ्फरपुर और पूर्णिया को जोड़ने वाले इस पर 1 अप्रैल से गाड़ियों का दौड़ना महंगा हो जाएगा। होलसेल प्राइस इंडेक्स में 12 फीसदी के इजाफे के बाद एनएचएआई ने 1 अप्रैल से देश के सभी टोल प्लाजा पर 8 से 11 फीसदी तक के टोल टैक्स में इजाफा करने का फैसला किया है।
एनएच 57 पर 10 फीसदी टोल टैक्स बढ़ाया गया जाएगा। मुजफ्फरपुर के मैठी स्थित टोल प्लाजा सहित पूर्णिया तक पहुंचने में चारों टोल प्लाजा पर 8.33 से लेकर 10.32 फीसदी तक टोल टोक्स में वृद्धि हुई है।एनएचएआई दरभंगा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ।सूरज प्रकाश ने मंगलवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। मैठी टोल प्लाजा पर फिलहाल, सिंगल जर्नी के लिए चार चक्के के हल्के वाहन के लिए 120 रुपए टोल टैक्स लिए जा रहे हैं।
24 घंटे के अंदर मैठी टोल प्लाजा पर डबल जर्नी के लिए 215 रुपए वसूले जाएंगे।वहीं जिले में निबंधित व्यवसायिक वाहन के सिंगल जर्नी के लिए 50 फीसदी अर्थात 65 रुपए लिए जाएंगे। जबकि, एक माह में 50 बार सिंगल जर्केनी लिए हल्के वाहन से 4405 रुपए लिए जाएंगें।