पटना: श्रद्धा ,भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ के सफल ,सुचारू आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों की टीम के साथ दीघा घाट, जनार्दन घाट, पाटीपुल घाट, 93 घाट, कुर्जी घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रियट घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया।
डीएम ,एसएसपी को छठ घाटों का निरीक्षण करने तथा घाटों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त घाटवार पदाधिकारियों की तैनाती करने तथा उन्हें नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने तालाब में जल की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया ताकि अर्घ्य देने तथा स्नान करने के दौरान कोई श्रद्धालु बैरिकेडिंग के पार नहीं जाए तथा डूबने की संभावना नहीं हो।
आयुक्त ने डीएम को अनुमंडल वार खतरनाक घाटों को चिन्हित करने तथा सूची तैयार करने का निर्देश दिया। वैसे घाटों पर श्रद्धालु भक्तों के आवागमन पर रोक लगाने तथा अर्घ्य का प्रतिबंध लगाने को कहा। इस संबंध में घाटों पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। साथ ही इस आशय के संबंध में आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रचारित करने एवं खतरनाक घाटों पर नहीं जाने तथा अर्घ्य नहीं देने संबंधी जानकारी देने को कहा।
आयुक्त ने डीएम, एसएसपी को विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन हेतु संयुक्तादेश निर्गत करने तथा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। घाटों पर असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के आवागमन एवं वाहनों के सहज , सुगम, सुचारू परिचालन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने तथा स्थानीय स्तर पर प्रचारित कर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिया।
छठव्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए घाट पर साफ सफाई बिजली, पेयजल,शौचालय, चेंजिंग रूम, वाच टावर, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था करने तथा संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर अपने अपने दायित्व का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा नंबर को जनहित में सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से छठ पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण की लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
घाटों पर विशेषकर युवा वर्ग द्वारा आतिशबाजी की जाती है जिसके कारण छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों को कठिनाई होती है तथा अप्रिय घटना होने की संभावना रहती है। इसलिए घाटों पर आतिशबाजी नहीं हो, इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
गंगा नदी के बढ़े हुए जल स्तर को देखते हुए कड़ी निगरानी और सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है। जल स्तर की प्रतिदिन निगरानी की जाए तथा उसी के हिसाब से बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा तंत्र की व्यवस्था की जाए।
घाट पर कोविड मानक का पालन कराने हेतु मास्क/सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने का निर्देश दिया। कोविड संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी। कोविड का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क एवं सजग रहना है। घाटों पर अधिक भीड़ भाड़ नहीं लगाया जाए। पर्व त्यौहार को देखते हुए बाहर से काफी संख्या में लोग अपने घर बिहार आ रहे हैं । उनका कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
प्रमंडलीय आयुक्त के साथ जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त पटना हिमांशु शर्मा, उप विकास आयुक्त रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डी अमरकेश, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।